अम्बेडकर नगर :
महिला पंचायत सहायक ने ग्राम के प्रधान के भाई पर लगाय छेड़छाड़ का आरोप,तीन पर केस।।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र मे रहने वाली महिला पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान व उसके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ अश्लील हरकत करने तथा जान से मारने की धमकी आदि की धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना अहिरौली क्षेत्र मे रहने वाली महिला पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम सभा नकटहा में बतौर पंचायत सहायक तैनात है। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहते हैं। उसका मोबाइल फोन अपने पास रख लेते हैं और अपने साथ अलग कमरे में बैठकर काम करने का दबाव डालते हैं। इन्कार करने पर शिकायत करने की धमकी देते हैं। बीते 29 अप्रैल को वह ग्राम प्रधान की इस हरकत की शिकायत करने ग्राम पंचायत सचिव कटेहरी के पास गई थी।वहां ग्राम प्रधान व उनके भाई दीपक सिंह तथा अंशु पांडेय ने उसे गाली-गलौज दी और मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से मामले को शांत कराया। बाद में आरोपियों ने धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत करोगी तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता का कहना है कि ग्राम प्रधान का भाई अक्सर रास्ते में आते जाते समय अश्लील इशारे करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।