सोमवार, 27 मई 2024

अम्बेडकरनगर : रोडवेर परिसर में लगा वाटर कूलर बना हुआ शो पीस,यात्री परेशान।||Ambedkar Nagar : Water cooler installed in the road premises has become a show piece, passengers are troubled.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
रोडवेर परिसर में लगा वाटर कूलर बना हुआ शो पीस,यात्री परेशान।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद में दिन पर दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जनपद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। अम्बेडकरनगर जनपद में बीते कुछ दिनों से गर्मी सितम खा ढा रही है। वहीं, मौसम विभाग भी लगातार गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। इन सबके बीच आवश्यक कार्य से घर से परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए निकालने वाले लोगों को गर्मी में सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा पानी ठंडे पानी की समस्या होती है। गर्मी में उपभोक्ताओं को ठंडा पानी उपलब्ध हो इसके लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय में वाटर कूलर लगाया गया है इस वाटर कूलर से लोगों को ज्यादा मात्रा में ठंडा पानी मिलेगा साथ ही लोगों को पानी के लिए रुपए खर्च नहीं करने होंगे। गर्मी में ठंडा पानी ही लोगों के राहत का एकमात्र सहारा बना हुआ है। फिर भी परिवहन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।इस प्रचंड गर्मी में आरटीओ से संबंधित कार्य कराने हेतु कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में हलक तर करने के लिए इस वॉटर कूलर को अविलंब बदलने अथवा उसकी तकनीकी गड़बड़ी ठीक कराने की आवश्यकता है।उम्मीद है कि विभाग के अधिकारीगण इस पर ध्यान देंगे।