मंगलवार, 21 मई 2024

अम्बेडकर नगर: सड़क हादसे मे युवक की हुई दर्दनाक मौत,घर मे मचा कोहराम।।||Ambedkar Nagar: A young man died in a road accident, there was chaos in the house.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर: 
सड़क हादसे मे युवक की हुई दर्दनाक मौत,घर मे मचा कोहराम।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर पिकार के एक व्यक्ति की आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र अतरौलिया के नगर पंचायत  बूढ़नपुर अतरैठ मार्ग पर दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता कि अलापुर तहसील  अन्‍तर्गत विकासखंड जहांगीरगंज  के ग्रामसभा मुबारकपुर पिकार  निवासी आकाश कुमार पुत्र राम अवध आज दोपहर लगभग एक बजे के आसपास अपने रिश्तेदार के यहां सादी में आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार गांव में जा रहा था तभी नगर पंचायत बूढ़नपुर अतरैठ संपर्क मार्ग पर शेरवा पुल के निकट अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रही अचानक चार पहिया होंडा वाहन संख्या -  UP 65 DF 1176 की जोरदार टक्‍कर से बाइक सवार आकाश कुमार की दर्दनाक  मौत हो गई। आपको बता दें अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही होंडा कार शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रही पल्‍सर बाइक को सामने से टक्‍कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक आकाश पुत्र राम अवध निवासी मोहल्‍ला मुबारक पिकार भंडाभार थाना राजेसुल्‍तानपुर जिला अम्‍बेडकर नगर का है। मृतक आकाश की उम्र लगभग  19वर्ष जो आज दोपहर एक बजे लहरपार में एक निमंत्रण में जा रहा था। आकाश तीन भाई था बीच वाला आकाश । लेकिन बूढ़नपुर की तरफ से आ रही तेज चार पहिया वाहन गाड़ी नंबर UP 65DF 1176।गाड़ी मालिक संजय होंडा कारस इंडिया लिमिटेड 
WR V 1.5 VXMT . I- DTEC 
चेचिसनंबर MAKGL 274JJ403XXXX ने बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली  कार संजय कुमार सिंह चकबन्‍दी अधिकारी संतकबीर नगर के नाम से रजिस्‍टर्ड है, संजय कुमार सिंह कार में बैठे थे। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112को दी। सूचना पाकर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। आकाश तीन भाइयों में मझला था बड़े भाई का नाम बिपिन तथा छोटे भाई का नाम अमन था । आकाश कुमार अभी दिल्ली से 18 मई को वापस गांव आया था ।