बुधवार, 29 मई 2024

अम्बेडकर नगर :मतदान के बाद मतगणना को लेकर एनआईसी कक्ष में हुई समीक्षा बैठक।।||Ambedkar Nagar:A review meeting was held in the NIC room regarding the counting of votes after the elections.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
मतदान के बाद मतगणना को लेकर एनआईसी कक्ष में हुई समीक्षा बैठक।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व मे 25 मई 2024 को मतदान सकुशल संपन्न होने के उपरांत आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र पर मतगणना टेबल, कंप्यूटर कनेक्शन, कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई, पीने हेतु पानी, अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि अपने मतगणना स्थल से संबंधित समस्त सुविधाओं के संबंध में पूर्व में ही जानकारी प्राप्त कर ले और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे 4 जून 2024 को मतगणना सकुशल रूप से संपन्न कराई जा सके। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी तथा मतगणना में लगाए गए अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।