अम्बेडकर नगर :
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, चप्पे-चप्पे पर नजर।
ए के चतुर्वेदी :
दो टूक : अंबेडकरनगर लोकसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के बाद अब ईवीएम की कड़ी निगरानी की जा रही है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मशीनों को अकबरपुर नगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 50 सीसीटीवी कैमरों से जहां निगाह रखी जा रही तो वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व सिविल पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। ड्रोन कैमरे से पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।दो दिन पहले शनिवार को जिले के 1899 बूथों पर संपन्न हुए मतदान के बाद मध्यरात्रि तक ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच अकबरपुर नगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रख दिया गया। जिन कक्षों में ईवीएम को रखा गया उन्हें बाद में सील भी कर दिया गया। इसके साथ ही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है।एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। कक्ष के अंदर से लेकर बाहर तक लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कॉलेज के गेट पर बने कंट्रोल रूम से इन सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा गया है।परिसर के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक प्लाटून जवान संभाल रहे हैं। परिसर के बाहर व मुख्य गेट समेत अन्य स्थानों पर पीएसी व सिविल पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल हो रहा है, जिससे किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके। आसपास की गतिविधियों पर भी प्रशासन पूरी नजर रखा जा रहा है।एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त ने बताया कि ईवीएम को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार समय-समय पर निगरानी की जा रही है।