अम्बेडकर नगर :
पहले मतदान फिर जल पान:श्याम बाबू गुप्ता।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक : अंबेडजर नगर दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र देश मे देश का मुखिया चुनने का महापर्व चल रहा है हम आगामी 5 वर्षो के लिये अपने मत का प्रयोग करते है मत प्रयोग का प्रतिसत अधिक से अधिक हो इसका प्रयास हम सबका नैतिक जिम्मेदारी है और तभी हम एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक की श्रेणी में जाने जाते है।सत प्रतिसत मतदान हो इसके अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने मे काम किया जा जा रहा है ताकि अपने अनमोल मत का प्रयोग अधिक से अधिक लोग करे और एक स्वस्थ सरकार को बनाया जा सके उक्त विचार प्रान्त के सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता व जिला मंत्री विकास मौर्या ने वोटर जागरूकता के क्रम में अकबर पुर के सिटी गार्डेन होटल में आयोजित बैठक में व्यक्त कर कहा इस दौरान जिले भर के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मतदान वाले दिन पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेकर अपने परिवार व पास पड़ोस के लोगों के साथ मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान को प्राथमिकता देने तैयारी करने का निर्णय लिया।इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद विकाश मौर्या, बजरंग दल के आलोक चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी विहिप राजेश दुबे, जिला सेवा प्रमुख आशीष पांडेय, संजय पांडेय, रवि कुमार पूर्व प्रधान सैदापुर, प्रेमचंद सोनी, कृष्णदास जी बीरेंद्र, प्रदीप पांडेय राकेश सिंह दीपक कन्नौजिया,शोभना सहित दर्जन भर लोग मौजूद रहे।