बुधवार, 8 मई 2024

अम्बेडकरनगर:एंबुलेंस फेरे में फर्जीवाड़े की पुष्टि, कर्मियों पर होगी कार्रवाई।||Ambedkar Nagar:Fraud in ambulance service confirmed, action will be taken against the workers.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
एंबुलेंस फेरे में फर्जीवाड़े की पुष्टि, कर्मियों पर होगी कार्रवाई।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद में एंबुलेंस के फेरे में अनियमितता की पुष्टि जांच में हो गई है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी, इसके बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी।
जेवीके संस्था से संचालित पशु पालन विभाग में छह एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस हैं। रोगी व घायलों को जिला चिकित्सालय एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने के लिए 26 एंबुलेंस 102, 26 एंबुलेंस 108 तथा चार एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस संचालित हैं। एंबुलेंस को फर्जीवाड़ा कर दौड़ाया गया और इसी के नाम पर डीजलऔर मरम्मत दिखाकर लाखों रुपये खर्च दर्शाया गया है। एक एंबुलेंस को प्रतिदिन, 30 चक्कर लगाने की अनिवार्यता है और इसी लक्ष्य को पूर्ण करने में कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा किया है। कर्मचारियों ने फर्जी फोन काल कराकर एंबुलेंस को दौड़ाया। ऐसी शिकायत पर टीम ने जांच की।
गड़बड़ी की पुष्टि : जांच के लिए सीएमओ डा. राज कुमार ने एबुलेंस संचालन एवं फोन करने वालों के ॥ सत्यापन को टीम गठित की थी। एसीएमओ डा. रामानंद सिद्धार्थ, डा. मार्कंडेय, डिप्टी सीएमओ डा. गौतम मिश्र टीम में शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि जांच में शिकायत सत्य मिली है, । अभी कितने कर्मियों की संलिप्तता है यह बताना जल्दबाजी होगी। बुधवार को पूरी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष पेश की जाएगी।