शनिवार, 4 मई 2024

अम्बेडकर नगर:प्रत्येक परिवार पर एक पेड़ लगाया जाना अत्यंत आवश्यक:वीना सिंह।||Ambedkar Nagar:It is very important for every family to plant a tree: Veena Singh.||

शेयर करें:
अम्बेडकर  नगर:
प्रत्येक परिवार पर एक पेड़ लगाया जाना अत्यंत आवश्यक:वीना सिंह।
ए के चतुर्वेदी :
दो टूक : अंबेडकर नगर मे नागरिक भागीदारी के साथ वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में  अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अकबरपुर बीना सिंह और स्वच्छ भारत मिशन के तहत नामित अकबरपुर नगर पालिका परिषद के ब्रांड एंबेसडर व सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन डा. हनुमान प्रताप सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अधिशाषी अधिकारी और नामित ब्रांड एंबेसडर ने खिलाड़ियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वृक्ष हमारे लिए जीवन दायिनी के रूप में कार्य करते है, हम लोग ’मेरा आंगन मेरी हरियाली’ कार्यक्रम के तहत  हरियाली को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान चला रहे हैं।जिसके तहत. प्रत्येक व्यक्ति से  वृक्ष /जड़ी-बूटियाँ/फल/सब्जियाँ आदि लगाने का अनुरोध किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य है की स्वच्छ वातावरण के साथ साथ भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिले 
 आप लोग अपने घरों के छतों पर बालकनी सहित अन्य स्थानों पर वृक्ष अवश्य लगाएं और हरा भरा बनाएं ,घरेलू खाद और नवाचारों/वृक्षारोपण के लिए रीसाइक्लिंग गमलों आदि में अधिकतम हरियाली को बढ़ावा दीजिए,इसके तहत आम आदमी की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार/प्रमाणपत्र भी दिये जायेंगे, प्रत्येक खिलाड़ी अपना कर्तव्य समझकर एक पेड़ अवश्य लगाएं।