शनिवार, 25 मई 2024

अम्बेडकरनगर:वोटिंग के बीच सपा प्रत्‍याशी के घर पहुची पुलिस, लालजी वर्मा को नज़रबंद करने का आरोप।||Ambedkar Nagar:Police reached SP candidate's house during voting, accused of detaining Lalji Verma.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
वोटिंग के बीच सपा प्रत्‍याशी के घर पहुची पुलिस, लालजी वर्मा को नज़रबंद करने का आरोप।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में  इस बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर अंबेडकरनगर में पार्टी प्रत्‍याशी लालजी वर्मा के घर में दीवार कूदकर घुसने और उन्‍हें नज़रबंद करने का आरोप लगाया है। सपा ने एक वीडियो जारी करते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।सपा के इस आरोप को लेकर यूपी की सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी और उसके राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इस कार्रवाई को हार की हताशा करार देते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार छवि के नेता की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। वीडियो में पुलिस और समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी के बीच बहस होती दिख रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लगाया आरोप।
सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्‍स अकाउंट पर एक पोस्‍ट में पुलिस को घेरते हुए लिखा-' सपा के जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये श्री लालजी वर्मा जी की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय! ये हारती हुई भाजपा की हताशा है. वीडियो में एक शख्स ये कहता दिख रहा है कि पुलिस वाले दीवार कूदकर घर में घुसे हैं।'
लोक सभा प्रत्याशी लालजी ने लगाया आरोप।
उधर, अंबेडकरनगर से सपा प्रत्‍याशी लालजी वर्मा ने प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा, 'अंबेडकरनगर का पूरा प्रशासनिक अमला मुझे प्रताड़ित कर रहा है, जिसका जवाब अंबेडकर नगर की समस्त जनता अपने मत से देगी।' सपा प्रत्‍याशी ने कहा कि मुझे चाहे जितना प्रताड़ित किया जाए, किसी भी तरह से पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यको की आवाज को दबने नहीं दूंगा। उन्‍होंने सपाइयों से बूथों पर डटे रहने की अपील की। साथ ही कहा कि सुबह से जिस तरह सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है उसके लिए दिल से आभार प्रकट करता हूं।
देखे वीडियो---