गुरुवार, 16 मई 2024

अम्बेडकर नगर :भीषण गर्मी में शारदा सहायक नहर में पानी देख किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान।||Ambedkar Nagar:Seeing water in the Sharda Sahayak Canal in the scorching heat brought smiles on the faces of the farmers.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
भीषण गर्मी में शारदा सहायक नहर में पानी देख किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों की सिंचाई व ग्रीम ऋतु में तालाब और पोखर ,झील को पानी से भरने हेतु शारदा सहायक नहर का संचालन पुनः किया जा रहा है,शारदा सहायक नहर के किमी.104 से निकलने वाली दरियाबाद शाखा ,दरियाबाद शाखा के किमी.76.00 से निकलने वाली फैजाबाद ब्रांच की कुल लंबाई 126.200 किमी.पर आज दिनांक 16.05.2024 से संचालन पुनः प्रारंभ है जनपद अंबेडकर नगर में तालाब,पोखर, झील की लगभग 480 की संख्या में हैं जिसको लगभग एक सप्ताह के नहर संचालन से पानी द्वारा भरा जाना है जिससे किसानों की वर्तमान फसल की सिंचाई एवं पशु पक्षियों को पीने का पानी आवश्यकतानुसार उपलब्ध रहेगा ,जनपद अंबेडकर नगर की मुख्य नहरें फैज़ाबाद ब्रांच, चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर,टांडा मुख्य नहर, टांडा समांतर नहर, पौसारा राजवाहा, जहांगीर गंज राजवाहा, पिंडोरिया राजवाहा, बंदीपुर राजवाहा, कटार गढ़ राज वहा,आदि सभी नहरों में तालाब, पोखर, झील पानी भरने के लिए निरंतर संचालन किया जायेगा, जनपद अंबेडकर नगर के समस्त जनप्रतिनिधि, कृषक बंधु,आम जन मानस से सादर अनुरोध है कि उपलब्ध कराए जा रहे पानी से अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए सिंचाई एवं पशु पक्षियों हेतु पानी का संरक्षण करने में सहयोग प्रदान करें जनपद अंबेडकर नगर के साथ साथ जनपद आजमगढ़, मऊ,बलिया आदि जनपदों में भी संबंधित तालाब , पोखर,झील ,जलाशय पानी से भरने का कार्य किया जाएगा जिससे जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों को भी पानी की उपलब्ध सुनिश्चित की जा सके ,जनपद अंबेडकर नगर में 131 नहरों में पानी छोड़ा जाएगा जिससे लगभग 52000 कृषक बंधु लाभान्वित होंगे,जनपद अंबेडकर नगर अब तक लगभग 135 तालाब को नहर के पानी से भरा जा चुका है।