अम्बेडकरनगर :
फर्जी कॉल से एंबुलेंस दौड़ाने में दर्ज होगा आशा बहुओं का बयान।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में फर्जी कॉल के माध्यम से बगैर मरीज के सड़क पर एंबुलेंस दौड़ाने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की तरफ गति बढ़ा दी है। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर 10 आशा बहुओं का बयान दर्ज किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कार्यदायी संस्था जीवीके के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है।102 व 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन में बड़ा घोटाला बीते दिनों ही प्रकाश में आया था। फर्जी कॉल के माध्यम से बगैर मरीज के ही एंबुलेंस को सड़क पर दौड़ाया जा रहा था। ऐसा कर प्रतिदिन 30 फेरे का लक्ष्य पूरा किया जा रहा था। मामले में मिडिया द्वारा लगातार खबर प्रकाशित किया जा रहा था।इस पर डीएम अविनाश सिंह ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ा तो पता चला कि सिर्फ 102 व 108 एंबुलेंस ही नहीं बल्कि पशुओं के लिए संचालित 1962 एंबुलेंस सेवा में भी घोटाला किया गया है। मरीजों को फर्जी कॉल के जरिए ढोने मामले की जांच अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ, डॉ. एमएच सिद्दीकी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मारकंडेय को सौंप दी गई। सीएमओ डॉ. राजकुमार के निर्देश के बाद टीम ने जांच कर रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को बीते दिनों सौंप दी।सूत्रों के अनुसार जो जांच रिपोर्ट तैयार की गई उसमें आशा बहुओं का बयान दर्ज नहीं था। डीएम के निर्देश पर मामले को देख रहे सीडीओ अनुराज जैन ने जांच टीम को आशा बहुओं का भी बयान दर्ज करने का निर्देश दिया। उधर सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट सामने आई थी इसमें कुछ कर्मचारियों का बयान दर्ज नहीं है। ऐसे में टीम को संबंधित कर्मचारियों का भी बयान दर्ज कर नए सिरे से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। मामले में डाक्टर रामानंद सिद्दार्थ से बात की गई तो उन्होंने बताया की शुक्रवार को बयान दर्ज किया जाएगा।