अम्बेडकरनगर:
मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकर नगर कल देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से अब तक मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के संबंध में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से पूछा गया। इसके साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करते रहे, इसके अतिरिक्त मतदान दिवस के दिन मॉडल बूथ/ पिंक बूथ तथा बूथ के बाहर सेल्फी पॉइंट सहित अन्य बिंदुओं के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के पूर्व समस्त मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, टेंट सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्व से दुरुस्त कर ली जाए, ताकी किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।
इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है ।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।