बुधवार, 15 मई 2024

अम्बेडकरनगर:मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।||Ambedkar Nagar:Voter awareness vehicles were flagged off.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकर नगर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता द्वारा विकासखंड अकबरपुर टांडा कटेहरी के 111 ग्राम पंचायतो की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को मतदाता जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ये गाड़ियां निर्वाचन तक प्रतिदिन गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी ऑडियो चलाई जाए, जिससे जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस प्रकार के कार्यक्रम जनपद के अन्य विकास खण्डों में भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम जन से अपील की गई है कि 25 मई 2024 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करें एवं आसपास के लोगों को भी मतदान में प्रतिभाग के लिए जागरूक करें। अवगत कराना है कि विगत दिनों में भी जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यक्रम किया जा रहा हैं जिनमें नुक्कड़ नाटक, आमंत्रण पत्र, विद्यालयों में छात्रों के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम भी कराई जा रही हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी ग्रामों में जाकर लोगों को अक्षत, पुष्प के साथ आमंत्रण पत्र देकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।