शुक्रवार, 3 मई 2024

अम्बेडकरनगर:मूलभूत विकास कार्य न होने से मतदान का किया बहिष्कार।||Ambedkar Nagar:Voting boycotted due to lack of basic development work.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
मूलभूत विकास कार्य न होने से मतदान का किया बहिष्कार।।
टूटी सड़क,गलियों में गंदा पानी,हादसे के होते शिकार,जिम्मेदार बेकार।।
ए के चतुर्वेदी 
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार व चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार मौर्य पुत्र बद्री नारायण ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार को प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी को लेकर इस बार लोस चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का शिकायती पत्र प्रेषित किया है।
उन्होंने भेजे पत्र में अवगत कराया है कि उनके आवास के सामने नाली निर्माण हुआ है जो टूट चुकी है ऐसी दशा में आस-पास के लोगो के घरों का गंदा पानी मार्ग पर बह रहा है। प्रभावित गंदे पानी से आवागमन में भारी दुश्वारी हो रही है। इसे लेकर सालों से प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र देकर संज्ञान में ला रहे हैं। इन अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को नियमानुसार कार्यवाही निरन्तर आदेश होता आ रहा है किन्तु समस्या का निराकरण करने में कोई तैयार नहीं है। उन्होंने बताया है कि आदेश का कागजी घोड़ा दफ्तरों में इधर-उधर दौड़ रहा है। अभी तक कोई अधिकारी दरवाजे तक नहीं आया। इस कार्य प्रणाली से समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने आयोग को अब तक जिम्मेदार अधिकारियों को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करते हुए बताया है कि यदि इस दौरान समस्या का निराकरण नहीं कराया गया तो उनके व परिवार द्वारा आगामी लोस चुनाव में मतदान से बहिष्कार किया जायेगा।