अम्बेडकर नगर:
वरिष्ठ मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देते डी एम ने मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की गई।
◆जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुजुर्ग मतदाताओं का फूल-माला पहनाकर किया स्वागत।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के ग्राम फत्तेपुर में मतदाताओ को सपरिवार मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र वितरण किया गया। उन्होंने वृद्ध ,युवा एवं अन्य मतदाताओ को पारंपरिक आमंत्रण दिया एव रोली, चंदन, पीला अक्षत,फूल - माला, प्रसाद सहित आमंत्रण पत्र देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वोट रूपी/ मतदान रूपी आहुति डालने के लिए पूरे विधि विधान से आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है तथा उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया गया है।
इस प्रकार के आयोजन से वृद्ध ,युवा एवं महिलाओं में भी एक अलग उत्साह दिखाई पड़ा तथा लोगों ने मतदान में प्रतिभाग करने का विश्वास दिलाया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर, पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार अकबरपुर बलबीर सिंह तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।