गुरुवार, 9 मई 2024

आजमगढ़ : पूर्व मे दर्ज मुकदमे की वापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन।||Azamgarh : Advocates started protest regarding withdrawal of previously filed case.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पूर्व मे दर्ज मुकदमे की वापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली में 75 तहसील अधिवक्ताओं पर दो माह पूर्व  मुकदमा दर्ज कराया गया था। आश्वासन के बावजूद आज तक मुकदमा वापस न लिए जाने  से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग किया । 
    फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को  अधिवक्ता भवन में बैठक किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था ,लेकिन दो माह बीतने के बावजूद अभी तक मुकदमा वापस नही लिया गया ।  संघ ने निर्णय लिया कि जबतक अधिवक्ताओं ऊपर पंजीकृत किये गए फर्जी मुकदमें को  वापस नही लिया जाता हैं । फूलपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे । 
 इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के न रहने पुलिस महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को दिया ।  अधिवक्ताओं ने कहा कि जबतक मुकदमा वापस नही ले लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी ।
    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह  ,विजय सिंह  ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय , ,अतुल राय ,नीरज पांडेय , सतिराम यादव फूलचन्द यादव संजय  , अंगद यादव ,हृदयनारायण मिश्र ,कमलेश आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।