आजमगढ़ :
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया ।
सोमवार को सीबीएससी 10वीं तथा 12वीं का परीक्षाफल घोषित हुआ है । ज़िसमे अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के बच्चो के द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने बताया कि अनंत ठाकुर नें 93.00% प्राप्तांक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान , आयुष यादव 91.08,% द्वितीय , अमित प्रजापति 91.04% तृतीय , एवं शफेक खालिद 91.02% चतुर्थ तथा तनीषा 91.00 पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं ।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।