शुक्रवार, 10 मई 2024

आजमगढ़ : भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा, किया याद।||Azamgarh: Condolence meeting held on the demise of CPI leader Atul Kumar Anjan, remembered.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा, किया याद।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आजाद पब्लिक स्कूल  में कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । 
  उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकपा नेता  इम्तियाज वेग ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की मृत्यु 3 मई को हो गयी । अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  एवं  किसान सभा के प्रदेश महासचिव रहे । सबको शिक्षा ,सबको काम नही तो होगा नीद हराम ।
  हर खेत को पानी ,हर किसान को भोजन का नारा दिया था । उन्होने अपने जीवनकाल में अनेक संघर्ष किया था । उनके संघर्ष काल मे आंसू गैस और लाठीचार्ज तक किया गया था । किसानों के हितों की लड़ाई अतुल कुमार अंजान के द्वारा हमेशा लड़ी गयी । अतुल कुमार अंजान स्वामीनाथन आयोग के सदस्य थे। अतुल कुमार अंजान आज हमारे बीच तो नही है लेकिन उनके बिचार हमेशा जिवित अवस्था मे रहेगा । 
   इस अवसर पर रामनेत यादव ,शफीक अहमद ,हरिश्चंद्र यादव,शम्भू चरण यादव, खरपत्तू , राम स्वारथ ,अमर जीत ,अंकुर ,राजेश ,दानिश आदि रहे । अध्यक्षता शफीक अहमद एवं संचालन राम नेत यादव ने किया ।