सोमवार, 13 मई 2024

आजमगढ़ : अपने मताधिकार का करें प्रयोग बूथ जाकर करें मतदान : अर्चना भारत वंशी।||Azamgarh: Exercise your right to vote by going to the booth and voting: Archana Bharat Vanshi.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अपने मताधिकार का करें प्रयोग बूथ जाकर करें  मतदान : अर्चना भारत वंशी।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद विकासखंड मुहम्मदपुर के अंतर्गत देवापुर व नंदाव में सोमवार को विशाल भारत संस्थान अनाज बैंक व हिंदू मुस्लिम संवाद केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा राजीव श्रीवास्तव  गुरु जी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन  के नेतृत्व में नंदाव के पंचायत भवन के साथ-साथ देवापुर में संस्था के जिला सूचना अधिकारी अनीश के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की  राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी ने मतदान को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर बाद में जलपान लोगों को शपथ दिलाते   हुए कहा कि आज के इस जमाने में कुछ लोग मतदान करने में अस्वस्थ दिखते हैं जिसे लेकर मतदान प्रतिशत कम हो जाता है आज जरूरत है कि मतदान करें और मिलजुल कर करें निर्वाचन आयोग के साथ-साथ हमारी संस्था भी इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील करती है अच्छे व्यक्ति को चुना जाये आपका अधिकार है इसी के तहत राष्ट्रीय उर्दू परिषद भारत सरकार के सदस्य नाजमीन अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के  इस चुनाव का पर्व देश का गर्व में हमें मिलजुल कर सभी लोगों को मतदान करना आवश्यक है अच्छे व्यक्ति को चुने इसलिए संस्था मेरी प्रेरित करती है उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो संस्था या संबंधित थाने को सूचना दी जा सकती है वहीं नंदाव गांव के प्रधान पति  दिनेश सरोज जिला कार्यालय प्रभारी द्वारा लोगों की उपस्थिति के आह्वान पर काफी संख्या में लोग जुटे वहीं पर इस कार्यक्रम के संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन को निगरानी में लगाया गया है जो कि इसी विकास खंड के असाढा़ गांव के रहने वाले हैं  जहां पर कई स्थानों पर अनाज बैंक स्थापित करने की योजना चल रही है उसी के तहत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए गांव-गांव जाकर हिसामुद्दीन के द्वारा  आवश्यक निर्देश दिया गया जिसमें मतदान बहुत जरूरी उसके बाद जलपान भी जरूरी उसी के तहत जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन ने बताया कि आदरणीय गुरु जी के निर्देशन में मैं सदैव कार्यरत हूं और मतदान सबका अधिकार है  जो भी आपकी नजर में अच्छा लगता है उसे मतदान करना चाहिए यह सबका अधिकार है कार्यक्रम का संचालन  जिला कोऑर्डिनेटर जौनपुर के नौशाद अहमद दूबे द्वारा किया गया इस अवसर पर संबंधित लेखपाल वीरेंद्र कुमार बिंद व ग्राम सचिव आनंद कुमार सरोज सहित पदाधिकारी डिप्टी कोऑर्डिनेटर  मोआरिफ,कुतुबुद्दीन अंसारी, मो लइक शेख, मो, कौशर, डा प्रभुवन, विकास यादव, मुलायम यादव, सीमा कुमारी, चंद्रकला, गीता, सहित दर्जनों  ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।