शुक्रवार, 3 मई 2024

आजमगढ़ : पल्थी में पत्थर उखाड़ने पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा।||Azamgarh : Lekhpal filed a case for uprooting stones in Palthi.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पल्थी में पत्थर उखाड़ने पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के पल्थी में  राजस्व बिभाग द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़  दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । फूलपुर एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने दीदारगंज थाना में पत्थर उखाड़ने वाले आरोपी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया है । 
विस्तार:
राजस्व निरीक्षक रामानन्द ने दीदारगंज में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि उपजिलाधिकारी फूलपुर के आदेश पर  पल्थी के गाटा संख्या 504 पर  29अप्रैल 2024 को फील्ड बुक के अनुसार पैमाइश करा कर पत्थर गाड़ा गया था । बगल स्थित 508 गाटा के काश्तकार बजरंगी पुत्र वैजनाथ ग्राम पल्थी ने पत्थर उखाड़ दिया । राजस्व निरीक्षक रामानन्द की तहरीर पर दीदारगंज की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । 
  दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पत्थर उखाड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । विवेचना की जा रही है ।