मंगलवार, 7 मई 2024

आजमगढ़ : जमीनी बिवाद मे बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या,गॉव मे फैली सनसनी।||Azamgarh: An old man was brutally murdered by slitting his throat in a land dispute, sensation spread in the village.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
जमीनी बिवाद मे बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या,गॉव मे फैली सनसनी।।
सिद्धेश्वर पांडेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में बुजुर्ग का चारपाई पर रक्तरंजित शव देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी ।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी । पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि जमीनी बिवाद विपक्षियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की है जमीनी विवाद को लेकर ही आज दोनो पक्षों मे पंचायत रखी गयी थी।पुलिस टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने मे जुटी हुई है।
विस्तार :
कोतवाली फूलपुर क्षेत्र खुटौली लोधी पुरवा बीते
सोमवार को रात्रि में किसी 65 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव की सोए हुए अवस्था मे किसी असलहे से हत्या कर दी गयी । सुबह चारपाई पर ही मृतक राजेन्द्र का रक्तरंजित शव मिला है सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लोगों का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गयी है जबकि पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या हुई ।  फूलपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है । जमीनी विवाद को लेकर परिवार में बिवाद चल रहा था । जमीनी विवाद को लेकर आज मंगलवार को पंचायत भी होनी थी । लेकिन पंचायत  होने के पहले ही मृतक राजेन्द्र की हत्या कर दी गयी । मृतक के पास कोई संतान नही है । वह अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहते थे । 
◆ मृतक के भतीजे अखिलेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ग्राम खुटौली लोधीपुरवा थाना फूलपुर  द्वारा बताया गया कि रात्रि में हमारे चाचा राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव उम्र करीब 65 वर्ष को भतीजे कमलेश यादव ,योगेश यादव , पुत्रगण सुरेंद्र यादव तथा सुरेंद्र यादव उम्र 68 वर्ष पुत्र दलसिंगार यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक राजेन्द्र यादव के सर में गोली लगी है। 
भतीजे अखिलेश यादव सुबह सोकर उठे है तो देखे कि चाचा का रक्तरंजित शव चारपायी पर पड़ा हुआ हैं। घटना से घर मे चीखपुकार मच गई।
जिसकी सूचना थाना फूलपुर को दिया गया। 
 मृतक राजेंद्र यादव की शादी नहीं हुई थी। मृतक दो भाई है। मृतक अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ रहते थे।  
 कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से प्रतीत हो रहे हैं । पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई है पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है।