आजमगढ़ :
सैदपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर ब्लाक के सैदपुर स्थित प्रा विद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया ।
मतदाता जागरूकता रैली का उदघाटन प्रा विद्यालय के प्रधान चंद्रभान यादव,डॉ सन्दीप भारती और एसएचओ मनीषा राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । रोगों से बचाव के बारे में लोगो को बताया गया ।
डॉ सन्दीप भारती ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चिन्हित स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है । सैदपुर ग्राम पंचायत के मतदाताओ को 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा ले ,और गांव के सभी मतदाताओं को मतदान के जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर प्रकाश सिंह,नरेंद्र राना ,अमरावती, शकुंतला आदि लोग रहे ।