आजमगढ़ :
स्वीप के तहत निकाली गयी ई रिक्सा मतदाता जागरूकता रैली।
■ मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर के पवई क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पवई के मतदान केंद्र से ई रिक्सा रैली निकाली गई । इस दौरान मतदाताओ को जागरूक करते हुए आनिवार्य मतदान की अपील की गई।।
मतदाता रैली को खंड विकास अधिकारी पवई इशरत रोमेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली पवई बाजार होते हुए रकबा और गांव तक गई । 25मई को अधिक से अधिक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील किया गया ।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , प्रधान पवई प्रमोद कुमार यादव ,लेखपाल संघ के अध्यक्ष करुणेश सिंह ,शैलेश यादव ,रामधनी यादव ,बी एल ओ आदि रहे ।