दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक पावर हाउस के परिसर मे स्थित स्विच यार्ड मे बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगी देख स्टाफ के लोगो मे ह्ड़कंप मच गया। आनन फानन मे सभी ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया की 33 हजार वोल्ट की चालू लाइन के तार पर कहीं पेंड़ की टहनी या डाली रख जाने से निकली चिंगारी से परिसर मे स्थित स्विच यार्ड मे आग लगी। उन्होंने बताया की कोई मशीनरी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने से विद्दूत आपूर्ति मे कुछ तकनीकी समस्या आई थी जिसे दुरुस्त किया गया।