नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध रूप से चल रही सिगरेट, तंबाकू और नशीले पदार्थ बेकने वालों की दुकानों पर जड़ा ताला !!
नोएडा : सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए नोएडा पुलिस (Noida Police) आजकल बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। यूनिवर्सिटी और पीजियो के आसपास, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA), 2003 के उल्लंघन के लिए कई तंबाकू विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से हटा दिया गया ।
एडिशनल डीसीपी मनीष ने बताया कि सेक्टर-126 में कई नामी यूनिवर्सिटीज हैं। जिनमें पढ़ने वाले बच्चे वहीं आसपास स्थित पीजी में रहते हैं। क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के आसपास पैदल गस्त कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जहाँ अवैध रूप से सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थ की दुकाने चलती पाई गई ,चेकिंग के दौरान पाया गया कि पीजियो के आसपास सिगरेट, तंबाकू की दुकानें अवैध तरीके से चल रही हैं। जिन पर नियम अनुसार कार्रवाई की गई , इस दौरान उनका कहना है कि छात्रों के स्वास्थ्य और भविष्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए कारवाई की गई है और आने वाले दिनों में भी निरीक्षण करते रहेंगे।।