दो टूक, गोण्डा- हाल मे ही यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के तमाम होनहार विद्द्यार्थियों ने बेहतर अंक अर्जित कर अपने साथ परिजनों व गुरुजनो का नाम रोशन किया है। इसी क्रम मे इन्द्रकुवंरि स्मारक इंटर कालेज रामतीर्थ नगर इटियाथोक में बोर्ड परीक्षा में टापर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबन्धक मेजर डॉ अजय कुमार मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावीं छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अभय सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीडीओ ने जिला टापटेन इंटरमीडियट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा बुशरा जबीं, प्रीति गुप्ता, रत्नप्रिया और शालू तिवारी को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रबन्धक मेजर डॉ अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजन के दौरान नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। प्रबंधक ने सभी मेधावियों को माल्यार्पण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सृजन सेवा समिति के सचिव कमलकांत शुक्ल ने सभी छात्र- छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही उनकी परिस्थितियों में परिवर्तन ला सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज किशोर मिश्र ने बताया कि बीते वर्ष कराये गये प्रतिभा खोज परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।