गुरुवार, 9 मई 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के बरेली बिश्रामपुर मे कई दिनों से जला ट्रांसफार्मर, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र के बरेली बिश्रामपुर गांव पंचायत में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले आठ दिनों से जला पड़ा है। ट्रांसफार्मर जलने से करीब पैंतीस घरों में अंधेरा छाया हुआ है। वहीं बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीनें बंद पड़ी है और भीषण गर्मी मे लोग परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है की शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दिया कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वह सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इटियाथोक विकासखंड के बरेली बिश्रामपुर गांव पंचायत के मजरे पठानपुरवा व विश्रामपुर गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर आठ दिन पूर्व अचानक धू-धू कर जल उठा। ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीण संजय मिश्र, बावन प्रसाद, कल्लू यादव, राम शोहरत, राम मनोरथ, रफीक मोहम्मद, राजेंद्र यादव, रियाज, उस्मान, राजेंद्र पांडे, चंद्रभान, रामतीरथ आदि लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लेकर स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया गया। बिजली न रहने से लोग मोबाइल फोन दूसरे गांव में ले जाकर चार्ज कर रहे हैं। इटियाथोक पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल की जाएगी।