सोमवार, 27 मई 2024

गोण्डा- महिला प्रधान से सचिव द्वारा अभद्रता को लेकर केस दर्ज कराने हेतु ग्राम प्रधान संघ ने भरी हुंकार, सीडीओ से की शिकायत, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- महिला प्रधान से सचिव द्वारा नशे में अभद्रता करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराने हेतु ग्राम प्रधान संघ ने हुंकार भरी है। सभी ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। दिए हुए पत्र में कहा गया है कि विकास खंड पंडरी कृपाल की ग्राम प्रधान धूपा देवी द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य तीन माह पूर्व कराया गया है, लेकिन सचिव विजय कुमार द्वारा भुगतान नही किया गया। बीते 24 मई को सचिव ने भुगतान करने को लेकर प्रधान को ब्लाक पर बुलाया। जहां शराब के नशे में होकर अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षो में वाद विवाद हो गया। सचिव विजय कुमार द्वारा नगर कोतवाली में प्रधान पति राम प्रकाश व उनके पुत्र के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवा दिया गया। इस कार्य का प्रधान संघ निंदा करता है व पीड़ित प्रधान का भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग करता है।

प्रधान संघ द्वारा दिये गए पत्र में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नही की गई तो प्रधान संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। सभी ने इस प्रकरण में जांच कराकर कार्यवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी ब्लाकों के ग्राम प्रधान साथियों को ग्राम पंचायतों के कार्यों को कराये जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायतों में कलेस्टर के हिसाब से सचिवों को गाँव पंचायत में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाया जाना अनिवार्य किया जाय। नियमानुसार भुगतान प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर से कराया जा रहा है। यह कार्य इनसे न कराकर सचिव/ पंचायत सहायक द्वारा कराया जाय। कई ऐसी पंचायतें है जहाँ आरक्षित वर्ग के प्रधान निर्वाचित हुए है उनका डोंगल सचिव अपने पास रखकर प्राइवेट आपरेटरों के द्वारा भुगतान कराया जा रहा है, जिसे तत्काल प्रभाव से डोंगल ग्राम प्रधान को दिया जाय। सभी पंचायत सचिवों द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर प्राइवेट आफिस बनाकर पंचायतो का कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। 

उपरोक्त कागजात के लिए मनमानी वसूली भी की जा रही है। कृपया सरकार की मंशानुरूप ये व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय पर तत्काल प्रभाव से कराया जाय। ज्ञापन प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष उमापति राम त्रिपाठी के नेतृत्व में दिया गया। यहाँ कृष्ण कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रधान संघ, दिनेश कुमार शुक्ल जिला प्रभारी, अवधेश कुमार उपाध्याय मंत्री, रघुराज वर्मा, सुशील जयसवाल ब्लाक अध्यक्ष वजीरगंज, अनिल मिश्रा प्रधान, धनपतधर उपाध्याय, विजय, मनोज वर्मा, चंद्र प्रकाश वर्मा, अमरनाथ, धूपा देवी, अशोक वर्मा आदि प्रधान मौजूद रहे।