दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरिया पंचायत के राजस्व ग्राम अमारेभरिया से अहिरनपुरवा मजरे के मध्य सरयू नहर खंड -दो पर पुल नहीं बनाने से आवागमन को लेकर हो रही परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को नहर के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया। मौके पर रहे ग्रामीणों ने कहा की हम लोग वोट का वहिष्कार करेंगे। लोगो ने यहाँ पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए। ग्रामीण सोमेश्वर नाथ पांडेय, विजय कुमार शर्मा, लाल बहादुर, राकेश, शकील अहमद, करामत अली, अमरनाथ यादव, बसालत अली, राकेश मौर्य आदि लोगों का कहना है कि एक अदद पुल के लिए लगातार दो दशकों से हम सब संघर्ष कर रहे हैं। पुल बनाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई और सिंचाई विभाग ने पुल निर्माण का आश्वासन भी दिया। इतना कुछ होने के बाद भी अब तक नहर पर पुल का निर्माण करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। गाँव के समाजसेवी सोमेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि नहर पर पुल नहीं बनाने से बैरागीजोत, मदारनगर, लोनियन पुरवा, बैजनाथ पुरवा गांव के लगभग चार सौ घरों के लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है और सबसे अधिक दिक्क़त बरसात मे होती है। बताया की यहाँ नहर पर पोल रखकर किसी तरह से आना जाना होता है।
नेताओं द्वारा किए गये वादों से तंग आकर वोट के बहिष्कार का अब ग्रामीणों ने मन बना लिया है। प्रदर्शन के दौरान लोगो ने कहा की पुल नहीं तो वोट नहीं। स्थानीय लोगों का सीधा कहना है कि हमारे गांव के बीचों-बीच बह रही सरयू नहर पर पुल निर्माण की मांग हमलोग बीस वर्षों से लगातार कर रहे हैं, लेकिन नेताओं द्वारा किए गए झूठे वादे से अब हम लोग ऊब चुके हैं। फिलहाल पुल की मांग को लेकर यहाँ लोगो मे काफी गुस्सा देखने को मिला।