लखनऊ :
मासूम की मौत मामले मे आक्रोशित परिजनों ने थाने का किया घेराव।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में उल्टी और दस्त की बीमारी से ग्रस्त बच्ची की शनिवार सुबह मौत होने के मामले में न्याय नहीं मिलने,पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने को लेकर आक्रोशित परिजन सोमवार शाम से धरने पर बैठे हुए हैं। अक्रोशित परिजनो ने शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के बिना ओवर डोज दवा देकर बच्ची को मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर हंगामा कर रहे हैं।
विस्तार : यह है पूरा मामला -
आशियाना के सेक्टर एच निवासी अमित सोनी अपनी 18महीने की बच्ची धन्वी सोनी को बीते गुरुवार की शाम को उल्टी और दस्त आने पर,आशियाना स्थित उर्मिलाअस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल ने 60 हजार रूपए जमा करा लिए, बच्ची की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार सुबह उर्मिला अस्पताल प्रशासन ने बच्ची की हालत गंभीर बताते हुए उसे अपोलो अस्पताल भेज दिया।लेकिन उसे परिजनों को नहीं दिखाया गया।अपोलो अस्पताल ने सीरियस होने की बात कही और
उसे वेंटिलेटर पर रखने के लिए पैसे की मांग की ओर डेढ़ लाख रुपए जमा करने को कहा। जिस पर परिजनों ने रुपए जमा कर दिए। परिजनों का आरोप है कि शनिवार सुबह डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
वही पिता अमित सोनी का आरोप है कि बच्ची की मौत शुक्रवार सुबह ही हो गई थी।लेकिन अपोलो अस्पताल से सांठ गांठ कर उसे वहां भेज दिया।
वहीं आरोप है कि उल्टी दस्त की मरीज के शव को अस्पताल में गले से पेट तक चीरा लगाया गया था जिसका कोई जबाव नहीं दिया।
ए सी पी कैंट पंकज कुमार सिंह परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते रहे।लेकिन
खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था।