बुधवार, 8 मई 2024

लखनऊ :नाली विवाद को लेकर दो फौजियों मे हुई मारपीट,दोनो की तहरीर पर FIR दर्ज।||Lucknow:Two soldiers fight over a drain dispute, FIR registered on the complaint of both.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नाली विवाद को लेकर दो फौजियों मे हुई मारपीट,दोनो की तहरीर पर FIR दर्ज।
दो टूक: लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र फौजी कालोनी एकता नगर मे बीत दिवस नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया और एक दूसरे से हाथा पाई होने लगी। शोर शराब सुनकर जुटी पड़ोसियों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। दोनो पक्ष पुलिस चौकी कल्ली पश्चिम पहुचकर एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज मारपीट एव महिलाओं से छेड़छाड़ की तहरीर दी। पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर राहुल पाठक फौजी कालोनी एकता नगर मे परिवार के साथ रहते है। वही पड़ोस मे आर्मी से अवकाश प्राप्त सैनिक कृष्णा शंकर तिवारी भी परिवार के साथ रहते है। दोनो के बीच नाली को लेकर आपस मे विवाद हो गया था।
■राहुल पाठक का आरोप है कि बीते 6 अप्रैल की शाम लगभग आठ बजे कृष्णा शंकर तिवारी हमे फोन कर के अपने घर बुलाये और बात चीत कर रहे थे बातचीत के दौरान गाली गलौज करने लगे मना करने पर उक्त लोगो ने मुझे व मेरी वाईफ को बुरी तरह से पिटने लगे। पत्नी उसी दिन आपरेशन करा कर आयी थी। तिवारी ने पत्नी का कपडा तक फाडा दिया।
■दूसरा पक्ष कृष्णा शंकर तिवारी का आरोप है कि
 विपक्षी राहुल पाठक व राहुल पाठक की औरत व राहुल पाठक का लड़के ने नाली के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे मेरी पत्नी ने गाली देने से मना किया तो विपक्षी गण मेरी पत्नी को लात घूसो से मारने पिटने लगे तथा थप्पड़ो से मुझे भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पीजीआई पुलिस ने दोनो की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।