बुधवार, 15 मई 2024

गोण्डा:जिले से बाहर गये मतदाताओं से घर आकर वोट करने की अपील।||Gonda: Appeal to voters who have gone out of the district to come home and vote.||

शेयर करें:
गोण्डा:
जिले से बाहर गये मतदाताओं से घर आकर वोट करने की अपील।।
दो टूक: गोण्ड  जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने ऐसे मतदाता जो रोजगार के सिलसिले में जनपद या प्रदेश के बाहर रह रहे हैं उन्हें दूरभाष के माध्यम से 20 मई को जनपद में जाकर वोट करने की अपील करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राज्य अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह बाहर रह रहे मतदाताओं से दूरभाष से वार्ता कर मतदान दिवस के एक दिन पहले अपने घर पहुंच कर मतदान करने का आग्रह किया जाए। जनपद का प्रत्येक मतदाता 20 मई को होने वाले चुनाव में मतदान जरूर करें जिससे कि लोकतंत्र मजबूत हो सके।_