गुरुवार, 16 मई 2024

गोण्डा :पीएसी का प्लाटून कमांडर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।|Gonda: PAC platoon commander arrested red handed while taking bribe.||

शेयर करें:
गोण्डा :
पीएसी का प्लाटून कमांडर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
दो टूक : गोण्डा जिले की 30वीं वाहिनी पीएसी में तैनात प्लाटून कमांडर को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्लाटून कमांडर ने पीएसी में तैनात एक सिपाही से उसकी रपट की कार्रवाई को खत्म करने के नाम पर घूस मांगी थी। आरोपी प्लाटून कमांडर के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज थानाक्षेत्र के ककरही गांव निवासी रूपेंद्र राव 30वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ रपट लिखी गयी थी। रुपेंद्र इस रपट की कार्रवाई को खत्म कराने प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह के पास गया था। रूपेंद्र का कहना है कि रपट की कार्रवाई को खत्म करने के लिए प्लाटून कमांडर ने 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। रुपेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत‌ पर बुधवार को ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय‌ सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। सिपाही रूपेंद्र को पैसे लेकर प्लाटून कमांडर के पास भेजा गया। पीएसी कैंटीन के बाहर जैसे ही प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह ने सिपाही से 10 हजार रुपये लिए फ़ौरन एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह निवासी सिरसिया खोहिया थाना कसया जनपद कुशीनगर के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।