गोण्डा:
आमने-सामने दो बाईकों में भिड़ंत में चार गंभीर घायल,दो रेफर।
दो टूक :गोण्डा जनपद के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- शाहपुर मार्ग स्थित बेलवा सम्मय टेपरा में गुरूवार को दिन में दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे चार लोग गंभीर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में गोण्डा रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ी है। कर्नलगंज- शाहपुर मार्ग स्थित बेलवा सम्मय टेपरा (सकरौरा ग्रामीण) में गुरूवार को दिन में दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे बाइक से जा रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान रास्ते से निकल रहे जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सत्यम सिंह,राघवेन्द्र प्रताप सिंह भोली तथा प्रखर सिंह ने दुर्घटना में घायल लोगों को देखकर गाड़ी रोकी और एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजवाया। घायलों की पहचान घाघराघाट बहराइच निवासी ऊदल 25 वर्ष तथा शिवा 18 वर्ष तथा जनपद बाराबंकी के फतेहपुर के रहने वाले बाबूलाल तथा रामेंद्र के रूप में हुई है। जिनमें गंभीर घायल ऊदल तथा शिवा को गोण्डा रेफर कर दिया गया व बाबूलाल तथा रामेंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।