गुरुवार, 16 मई 2024

गोण्डा:गोंडा के गणेश नाथ बने लखनउ अवध बार के कनिष्ठ उपाध्यक्ष।।||Gonda:Ganesh Nath of Gonda became junior vice president of Lucknow Awadh Bar.||

शेयर करें:
गोण्डा:
गोंडा के गणेश नाथ बने लखनउ अवध बार के कनिष्ठ उपाध्यक्ष।।
दो टूक : गोंडा, स्वर्गीय रमेश पांडेय मुख्य स्थायी अधिवक्ता व अवध बार के महामंत्री के जूनियर अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र निवासी पंडित परिसया थाना धानेपुर गोंडा ने अवध बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय लखनउ के वार्षिक चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इस कामयाबी से गोंडा के लोग हर्षित हुए।
इस चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आठ दावेदार चुनाव मैदान में रहे जिसमें मुख्य मुकाबला दो लोगो के बीच हुआ। कुल 3786 मतों में 3553 मत पड़े, अश्वनी कुमार सिह को 606 मत मिले और गणेश नाथ मिश्र को 890 मत मिले। उल्लेखनीय है कि गणेश नाथ मिश्र ने सामाजिक को कार्यों रुचि है विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जनहित याचिका दायर कर न्याय दिलाया है ग़रीबो की निःशुल्क मदद करते है