गोण्डा :
मतदाता पर्ची न होने पर वोटर लिस्ट में नाम देखकर डाल सकते हैं वोट।
दो टूक: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से 97% फोटो मतदाता पर्ची मतदाता तक पहुंचाई जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर 12 प्रकार के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।