शनिवार, 11 मई 2024

लखनऊ : पारा क्षेत्र में बिजली कर्मियों पर अराजकतत्वों ने किया हमला,रिपोर्ट दर्ज।।Lucknow: Anarchists attacked electricity workers in Para area, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पारा क्षेत्र में बिजली कर्मियों पर अराजकतत्वों ने किया हमला,रिपोर्ट दर्ज।।
जेई टीम के साथ बकाया वसूली एवं मीटिर करने पहुचे थे क्षेत्र मे हुए लोगों के शिकार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे भीषण गर्मी उपर बिजली की आँख मिचौली के से जनता त्रस्त है इस बीच मीटर रीडिंग एवं वसूली करने बिजली विभाग के जेई वसूली करने पहुच गए फिर नतिजा वही जो होता है।
इसकी बानगी पारा सरोसा भरोसा उपकेंद्र के जेई पूरी टीम के साथ पारा क्षेत्र मे शुक्रवार को मीटर रीडिंग और राजस्व वसूली करने पहुंचे सरोसा भरोसा उपकेंद्र के जेई, टीजी टू (टेक्नीशियन) व संविदाकर्मी की पब्लिक ने तू तू मै मै के दौरान हमला कर दिया और वीडियो बना रहे बिजलीकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया। जे ई की तहरीर पर थाना पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जॉच कर रही है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार बिजली पावर हाउस सरोसा भरोसा उपकेंद्र में तैनात जे ई आनंद सिंह मतोलिया की माने शुक्रवार को वह पारा क्षेत्र बुद्ध विहार गैस गोदाम के पास सड़क पर लगे बिजली पोल को शिफ्ट करने व राजस्व वसूली करने टीम के साथ गए हुए थे। उनके साथ टीजी टू संदीप कुमार व संविदाकर्मी मोनू कश्यप भी मौजूद थे। यहां पहले से मौजूद निखिल बाजपेई से बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई। निखिल, उसके साथी सत्य नारायण पांडेय, सतीश शर्मा व पांच अन्य लोगों ने अचानक गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया और पिटाई कर दी। टीजी टू ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपी सतीश शर्मा ने उनका मोबाइल तोड़ दिया और कपड़े भी फाड़ दिए।घटना की लिखित शिकायत थाना पारा से की गई है। वही पुलिस पूरे घटना की जॉच पड़ताल शुरु कर दी है।