शनिवार, 4 मई 2024

लखनऊ : दिब्यांग से गृह निर्माण के बदले दबंगों पर रंगदारी मांगने का आरोप।||Lucknow : Bullies accused of demanding extortion money from a handicapped person in exchange for house construction.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दिब्यांग से गृह निर्माण के बदले दबंगों पर रंगदारी मांगने का आरोप। 
■ बैनामा,बिजली बिल, गृहकर और जलकर नामित होने के बावजूद दबंगों ने छेका  निर्माण।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के दोनों पैरों से अपाहिज विकलांग को अपने ही घर के निर्माण में दबंगों की जोर जबरदस्ती का सामना करना पड़ रहा है।आरोप है कि विकलांग युवक के गृह निर्माण के बदले स्थानीय दबंग रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं।रकम ना मिलने पर दबंगों द्वारा जबरन निर्माण रुकवाने और धमकाने की शिकायत अपाहिज पीड़ित ने पुलिस से की है। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके
तेलीबाग बृजविहार कालोनी निवासी राजकुमार गुप्ता दोनों पैरों से पूरी तरह विकलांग हैं। हस्त चालित पैडल रिक्शे से चलकर साप्ताहिक मण्डियों के फुटपाथ पर वो सब्जी मसाले की दुकान चला कर परिवार का भरण- पोषण करते हैं 
दिब्यांग राजकुमार के मुताबिक उन्होंने खरिका वार्ड के भीम-टोला निवासी मेवालाल पुत्र फकीरे से कई साल पहले पाई पाई जोड़ी गयी रकम से बैनामा करवाया था। नगरनिगम के हाउसटैक्स के साथ जलकर भी अपने नाम करवा कर लगातार वो टैक्स की अदायगी भी कर रहे हैं यही नहीं बिजली कनेक्शन भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है बावजूद इसके स्थानीय श्रीप्रकाश, राजलक्ष्मी पत्नी ओमप्रकाश रावत,गौरव एवं उनके सहयोगी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।आरोप है कि स्थानीय दबंग विकलांग पर गृह निर्माण करवाने के लिये चार लाख पचास हजार की रंगदारी देने की मांग कर रहे हैं।पीड़ित राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को दबंगों ने पैसों की मांग ना पूरी होने के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया है।राजकुमार ने आरोपित करते हुए बताया कि दबंग पैसा ना देने पर झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भेजवाने की लगातार धमकी दे रहे हैं।पीड़ित विकलांग राज कुमार ने पीजीआई पुलिस से लिखित शिकायत करके मदद की गुहार लगाई है।