गुरुवार, 30 मई 2024

लखनऊ :बसों का संचालन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किया जाए।||Lucknow :Buses should be operated as per the Motor Vehicle Act.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बसों का संचालन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किया जाए।।
दो टूक : प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा क्षेत्र की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सेवा प्रबंधक सहायक क्षति प्रबंधकों की प्रतिफलों की समीक्षा की गई एवं यह निर्णय लिया गया कि 40% सेवाएं सिंगल crew  की चलाई जाए तथा 60% सेवाएं डबल crew की चलाया जाए क्योंकि लंबी दूरी की सेवाएं बहुत ज्यादा होने से चालक परिचालक की आवश्यकता अधिक हो जाती है तथा इससे कई बसें खड़ी रहती है जब सिंगल गुरु की सेवाएं ज्यादा रहेगी तो अधिक बसें सड़क पर संचालित होगी ।खराब प्रतिफल देने वालों में आगरा सहारनपुर गाजियाबाद कानपुर मेरठ क्षेत्र थे मुरादाबाद क्षेत्र देवीपाटन का परफॉर्मेंस अच्छा था डीजल औसत के भी समीक्षा की गई तथा जो क्षेत्र खराब औसत देंगे उनके सेवा प्रबंधक एवं सहायक छेत्रीय प्रबंधक से क्षति की पूर्ति की जाएगी यह भी निर्देश दिए गए कि बसों का संचालन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किया जाए  जिसमे की विगत काफी लंबे समय से विचलन हो गया।
विस्तार: 
समीक्षा बैठक के दौरान खराब प्रतिफल वालों क्षेत्र पर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया l क्षेत्रीय अधिकारियों से उनकी समस्याएं भी पूछी गई तथा उनसे सुझाव भी मांगे गए की संचालन को और परिवार निगम की लाभदायकता को बढ़ाने के लिए क्या-क्या नए कदम उठाए जा सकते हैं तथा यह भी कहा गया कि सुझाव लिख कर के सीधे मुख्यालय भेजेंl