सोमवार, 6 मई 2024

लखनऊ : कार पार्किंग को लेकर विवाद,बदमाशों ने झोका फायर,कार सवार बाल बाल बचे।।||Lucknow: Dispute over car parking, miscreants opened fire, car occupants narrowly escaped.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कार पार्किंग को लेकर विवाद,बदमाशों ने झोका फायर,कार सवार बाल बाल बचे।।
मामला आशियाना थाना क्षेत्र रतन खण्ड का है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र रतनखण्ड में सोमवार दिन दहाड़े कार पार्किंग को लेकर बाइक सवार युवकों ने कार सवार दो दोस्तों पर पिस्टल से 3 राउंड फायरिंग झोंक दी। हालाँकि कार सवार दोस्तों ने कार भगा ली तो गोली उनको नहीं लगी। बाइक सवार युवक फ़ायरिंग कर वहाँ से भाग निकले तो पीड़ित कार सवार दोस्तों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और फ़ारेंसिंग टीम बुलाकर छानबीन कराई। मौक़े से फ़ारेंसिग टीम को कारतूस भी मिले हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना के सेक्टर एल निवासी अतुल सिंह के पिता शंकर लाल पुलिस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। अतुल ने बताया कि वह आईएएस की तैयारी कर रहा है और उसका दोस्त सार्थक निवासी वृंदावन कॉलोनी इंजीनियर है। अतुल ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर सार्थक की आई 20 कार से वह सार्थक के साथ आशियाना के रतनखंड गया था। पार्क नंबर 10 के किनारे गाड़ी खड़ी करके वह आपस में बातचीत कर रहे थे तभी एक स्पलेंडर बाइक से दो युवक आए और कार वहाँ से हटाने का दबाव बनाते हुए धमकी देने लगे। जैसे ही अतुल और सार्थक ने एतराज जताया तो वह दोनों पिस्टल निकालकर गोली चलाने की बात कहने लगे। अतुल और सार्थक ने गाड़ी भगाई तो बाइक सवार युवकों ने 3 राउंड फ़ायर उनपर झोंक दी। इस दौरान एक गोली पीछे के शीशे में, एक टंकी के पास और एक पीछे के बाएँ दरवाज़े के पास लगी। बाइक सवार युवकों के भागने के बाद पीड़ित कार सवार दोस्तों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही डायल 112 और आशियाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची फिर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जाँच कराई। फ़िलहाल पुलिस ने कारतूस बरामद किए हैं और फ़ायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है।