सोमवार, 13 मई 2024

लखनऊ : बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कट कर हुई दर्दनाक मौत,घर से नाराज होकर थी निकली।||Lucknow : An elderly woman died a painful death after being hit by a train, she had left home in anger.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कट कर हुई दर्दनाक मौत,घर से नाराज होकर थी निकली।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कैण्ट क्षेत्र दिलकुशा मे सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट मे आने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग महिला  नाराज होकर घर से निकली हुई थी।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 9 बजे रेलवे ने थाने पर सूचना दी कि थाना कैण्ट क्षेत्र दिलकुशा ब्लाक हट न्यू स्टेशन के मध्य एक बुजुर्ग महिला रेल लाईन पर कट गई है। सूचना पर अमल करते हुए उ0नि0 दिनेश सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर जुटी भीड़ से महिला की शिनाख्त कराई । महिला की शिनाख्त दिलीप कुमार पुत्र स्व० राम प्रसाद निवासी मचल खेड़ा थाना कैण्ट लखनऊ ने अपनी मॉ श्रीमती रन्नो देवी
 के रुप मे किया। दिलीप ने बताया कि आज
सुबह 09.00 बजे माता जी घर से नाराज होकर चली गई थी। मृतका उपरोक्त के दो लड़के है।
पुलिस शल को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।