गुरुवार, 9 मई 2024

लखनऊ एक साल के मासूम का आधार न होने पर महिला सहायक ने एक्सरे करने से किया मना।||Lucknow Female assistant refused to do X-ray of one year old child as he did not have Aadhar card.||

शेयर करें:
लखनऊ 
एक साल के मासूम का आधार न होने पर महिला सहायक ने एक्सरे करने से किया मना।।
◆ सीएचसी अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद हुए एक्सरे।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी में महिला सहायक ने एक साल के मासूम बच्चे के आधार के बिना एक्सरे करने से मना कर दिया।वही बुजुर्ग से एक्सरे के दौरान महिला सहायक द्वारा अभद्रता का आरोप लगा है।परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुचे अधीक्षक ने मासूम व बुजुर्ग का एक्सरे कराकर सहायक को फटकार लगाकर जांचकर कार्यवाही की बात कही है।
विस्तार:
मोहनलालगंज मऊ के पांशुल तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके डेढ़ साल के भतीजे की उंगलियों में चोट लग गई थी।जिसकी ड्रेसिंग कराने गुरुवार सीएचसी पर गए थे।जहाँ पर हाथ मे सूजन पर डाक्टर ने एक्सरे कराने की बात कहकर पर्चे पर एक्सरे के लिये लिख दिया।जिस पर पांशुल एक्सरे रूम में एक्सरे कराने पहुचे जहाँ पर मौजूद एक्सरे सहायक महिला सरला यादव ने पांशुल से मासूम का आधार मांगा और आधार देने पर ही एक्सरे करने की बात कही इस पांशुल ने बच्चे का आधार न होने की बात कही और सहायक के व्यवहार को देखकर सीएचसी अधीक्षक अशोक से पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक स्वयं एक्सरे रूम में पहुचे और मासूम का एक्सरे कराया जिसके बाद मासूम का एक्सरे हो सका।वही गुरुवार को मुरली नगर बुजुर्ग हरिनारायण मिश्रा परिजनों के साथ एक्सरे कराने पहुचे जहाँ महिला कर्मचारी ने उनसे भी एक्सरे करने से पहले अभद्र व्यवहार किया और शिकायत के बाद उनका भी एक्सरे किया उधर पूरे मामले लेकर पांशुल ने मौके पर सहायक की शिकायत अधीक्षक से की साथ ही पूरे मामले की शिकायत सीएमसो से करने की बात कही है।अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया मामले की जानकारी हुई है महिला को नोटिस जारी कर दी गई जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।