लखनऊ :
अंसल कंपनी के डायरेक्टर समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी में अंसल एपीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित तीन अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।
विस्तार:
इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार सुशांत गोल्फ सिटी सरकारी स्कूल में शिक्षिका ममता किरन राव द्वारा 2013 में अंसल के सुशान्त गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट में पाइन वुड विला संख्या D/2/55/3 क्रय किया गया था।जिसे भू-अर्जन सम्बन्धी समस्या का हवाला देते हुए कैंसिल कर दिया गया था जबकि एलडीए द्वारा 2013 में ही भूमि अधिग्रहण करके अंसल को दे चुका था इसलिए भू अर्जन की बात गलत साबित हुई।पीड़िता का आरोप है कि अंसल के ब्रोकर ऋषि अरोड़ा शरद केसरवानी कम्पनी के कर्मचारी विकास सिंह कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मोबार ने मिलकर धोखाधड़ी एवं कूटरचित तरीके से उससे हथियाने के लिए उसे 2024 में ऋषि अरोड़ा एवं शरद केसरवानी की कम्पनी नलनीश बिल्डर्स प्राइवेट को आवंटित कर दिया गया।जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा की गई थी।जिसपर आरोपियों के खिलाफ 4 अप्रैल को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।