मंगलवार, 14 मई 2024

लखनऊ : मामूली सा टक्कर जमकर हुआ टकराव चले ईंट पत्थर,तड़तड़ाई गोलियां,तीन जख्मी।।||Lucknow : A minor collision turned into a violent one. Bricks and stones were thrown, bullets were fired, three people were injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मामूली सा टक्कर जमकर हुआ टकराव चले ईंट पत्थर,तड़तड़ाई गोलियां,तीन जख्मी।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र
वृन्दावन योजना सेक्टर 11 ईश्वरी खेड़ा देशी शराब ठेके के पास मंगलवार दोपहर मामूली सी बात को लेकर दबंगों नज घर मे घुसकर माहिलाओं से गाली गलौज करने लगे और मामला मारपीट हाथापाई  तक पहुच गया एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया, फिर पथराव किया। इस दौरान 3 से 4 राउंड गोलियां भी चलाई।तीन लोग घायल हो गए सभी को एपेक्स हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र
ईश्वरी खेड़ा में छात्र की स्कूटी से प्रापर्टी कारोबारी की कार में खरोच लग गई, कार सवारों ने छात्र की पिटाई कर दी,छात्र घर चला गया, वहीं कार सवार उसका पीछा करते हुए ईश्वरी खेड़ा गांव पहुंच गए और छात्र को घर से बाहर खींचने लगे,शोर मचाने पर जुटे गांव वालों ने आरोपियों पर पथराव शुरू कर दिया,जिससे हमलावर भागे,लेकिन जो जहां मिला ग्रामीणों ने वहीं जमकर धुनाई कर दी, हथियारों से लैस आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिससे इलाके में दहशत फैल गई,सूचना पर पहुंचे ए सी पी कैंट पंकज कुमार सिंह,और पीजीआई कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,तबतक हमलावर भाग निकले।
यह पूरा मामला-
 पुलिस के मुताबिक वृन्दावन योजना ईश्वरी खेड़ा गॉव निवासी सोनी रावत ने बताया कि उनका बेटा ऋषि रावत 5वर्ष, सेक्टर 9 वृंदावन योजना स्थित निजी स्कूल में पढ़ता है दोपहर को उसे लाने के लिए छोटे भाई अमन रावत को भेजा था जब वह ऋषि को लेकर लौट रहा था तो उसकी स्कूटी मामा चौराहे के पास खड़ी कार से टकरा गई,जिस पर कार सवार हर्ष उपाध्याय और उसके साथी ने  अमन रावत को मारा पीटा और फिर पीछा करते हुए घर तक आए जब उन्हें पता चला कि
वह एस सी वर्ग से आते हैं तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे अमन को घसीटा,स्कूटी लेकर जाने लगे विरोध पर महिलाओं से अभद्रता की ग्रामीणों के जुटने पर दबंग आरोपियों ने फोन कर 40 से 50 लोगों को बुला लिया।
तीन वाहन से घर पहुचे दबंग हमलावर ।
ग्रामीणों का कहना था कि जब गांव में बवाल मचा तो लोग जुटने लगे थे,उसी समय 40 से 50 लोग कई गाड़ियों में भरकर आ गए और पथराव शुरू कर दिया,जिस पर ग्रामीणों द्वारा भी पथराव किया गया, जिसमें दो गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने घेरा तो दबंगों ने झोका फायरिंग ।
वहीं ग्रामीणों द्वारा घेराव किए जाने पर हमलावर भागे लेकिन उनको जमकर पीटा,दहशत में आए हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रामीणों का कहना था कि 4 राउंड फायरिंग की गई 
हैं ।
महिलाओं ने चलाए ईंट पत्थर ऐ लोग हुए घायल।
मुकेश द्विवेदी ,ओंकार नाथ, हर्ष उपाध्याय,प्रशांत कुमार, शशांक घायल हुए हैं जिनका एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं फायरिंग करने वाले प्रमोद उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। 
डीसीपी पूर्वी जोन ने बताया कि थाना पीजीआई क्षेत्र मे दो पक्षो मे मारपीट की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया। घायल खतरे से बाहर है जिनका इलाज चल रहा है वही पीडिता ने थाने मे नामजद तहरीर दे रखी है अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लाईव मार पीट एवं फायरिंग की वीडियो-