मंगलवार, 7 मई 2024

लखनऊ : बुजुर्ग महिला से चेन छीनकर भागने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे हुए गिरफ्तार।||Lucknow : The miscreants who snatched the chain from an elderly woman and ran away were caught by the police and arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुजुर्ग महिला से चेन छीनकर भागने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे हुए गिरफ्तार।।
दो टूक: लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में दो दिन पूर्व अपनी केयरटेकर संग इवनिंग वॉक के लिए ईको गार्डेन आयी बुजुर्ग महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशो चेन छीनकर फरार हो गए केयर टेकर की शिकायत पर पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए चौबीस घंटे के भीतर शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक आलमबाग क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित फिलिप विला में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा मोनीका क्रिसचन पत्नी स्व० जैरी लम्बे वक्त से बीमार चल रही हैं । बीते एक वर्ष से वृद्धा का केयरटेकर का काम करने वाली ज्योति श्रीवास्तव विला में ही रहकर उनकी देखरेख करती हैं । ज्योति ने बताया कि बीती 5 मई की शाम वह वृद्धा संग पैदल ही ईको गार्डेन सड़क किनारे बने फुटपाथ टहल रही थी इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवको में पीछे बैठे युवक ने वृद्धा के गले पर झपट्टा मार कर चेन छीन लिया और फर्राटा भरते हुए पुरानी जेल रोड की तरफ भाग निकले । शोर मचाने और लोगों के कुछ समझ पाने तक बदमाश नजरो से ओझल हो गए । केयरटेकर ज्योति श्रीवास्तव ने वृद्धा को घर पहुंचा आलमबाग थाने जाकर पुलिस को लिखित शिकायत दी ।
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के 24 घंटे के भीतर ही फतेहअली चौराहे के पास घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद कर लिया । पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिरों ने अपना परिचय रोहित अस्थाना उर्फ काली पुत्र संतराम अस्थाना निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग व वहीं दूसरे ने अपन परिचय हरीश सिंह विष्ट पुत्र स्व० ध्यान सिंह विष्ट निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग के रूप में दिया । लुटेरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया ।