लखनऊ:
उमश भरी गरमी में बाधित बिजली आपूर्ति के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र एकता नगर इलाके में बीते तीन दिनों से आंख मिचौली कर रही रही विद्युत आपूर्ति से लोगों का जीना बेहाल हो गया है । पूरे दिन और रात में बिजली घंटों गुल हो जा रही है । स्थानीय निवासी दिन पेड़ो के नीचे और रात घरों की छतों पर काटने को मजबूर हैं ।
लोगों का आरोप था कि बिजली की आवाजाही से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । बिजली विभाग के जेई और एसडीओ एकता नगर वासियों का फोन तक नही उठाते है।
वहीं लेसा के अंबेडकर विश्वविद्यालय फीडर से पोषित पीजीआई के एकता नगर पंचवटी क्षेत्र की आपूर्ति और अनुरक्षण का कार्य देखने वाले अवर अभियंता सतेंद्र कुमार का कहना था कि लोगों ने कम लोड स्वीकृत करा कर पूर्व से ही बिजली का कनेक्सन ले रखा है । संसाधन पूर्ववत हैं लेकिन इधर बीते कुछ दिनों में क्षेत्र की आबादी में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है । बिजली के केबल व ट्रांसफारमर पर अधिक लोड होने की वजह से एबीसी कंडक्टर जल जा रहे हैं । बुधवार को 60 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा कर पूर्व में लगे 90 स्क्वायर एमएम के तारों के स्थान पर 150 स्क्वायर एमएम का केवल खींच दिया गया है । इन सब व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए दिन में थोड़े वक्त के लिए शटडाउन लेकर जली हुई केबल को ठीक व बदला जाता है जिससे उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए बिजली विभाग की टीम दिन रात मेहनत कर विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति की जा रही है ।