गुरुवार, 16 मई 2024

लखनऊ : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार।||Lucknow : Property dealer arrested for committing fraud by preparing forged documents.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाले जालसाज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक कोतवाली मोहनलालगंज मे दर्ज मुकदमे मे फरारा चले रहे आरोपी को विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 
कोतवाली क्षेत्र गोसाईगंज तिराहे से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए जालसाज का नाम प्रापर्टी डीलर अंकित कुमार पुत्र श्री राजकुमार निवासी ग्राम ककरी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर के जमीन बेचने का आरोप है।ः
■बताते चले कि नैपाल सिंह पुत्र राम खेलावन नि० ग्राम रामपुर मजरा अनैया खरगापुर मोहनलालगंज लखनऊ के रहने वाले है जिनकी जमीन तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र शेखना पुर गॉव में गाटा सं0- 190/0.694 हे0 भूमि राजस्व अभिलेख मे दर्ज है। उक्त जमीन का विक्रय दिनांक 13.12.2022 को कूटरचित दस्तावेजों की सहायता से आशीष कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी मनी का पुरवा मजरा भिटरी पोस्ट तेजवापुर थाना लोनी कटरा तहसील हैदरगढ जिला बाराबंकी द्वारा अपने साथी अमरेश कुमार, कुलदीप कुमार और अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी व्यक्ति को खडा कर के बेच दिया।
पीडित की तहरीर पर मु0अ0स0 13/2023 धारा 419/420/467/468471 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र श्री राजकुमार निवासी ग्राम ककरी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 24 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। उक्त अभियुक्त को दिनांक 15/05/2024 को गोसाईगंज तिराहे से समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तः-

1-अंकित कुमार पुत्र श्री राजकुमार निवासी ग्राम ककरी थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 24 वर्ष, व्यवसाय प्रापर्टी डीलर

आपराधिक इतिहासः-

1-मु0अ0सं0 126/2023 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भादवि थाना लोनीकटर बाराबंकी

2-मु0अ0स0 13/2023 धारा 419/420/467/468471 भादवि थाना मोहनलालगंज लखनऊ

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1-30नि0 साजिद अली थाना मोहनलालगंज लखनऊ

2-प्र0उ0नि0 सौरभ सिंह थाना मोहनलालगंज लखनऊ