लखनऊ :
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर - 5 सी स्थित मकान की पहली मंजिल में अचानक आग लग गई । आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जल कर राख चूका था । आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई ।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर - 5 सी स्थित मकान संख्या - 63 में अपने परिवार संग रहने वाली पुष्पा ओझा पत्नी उमेश ओझा की माने तो बीते शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनके मकान की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई । कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया । कमरे में आग लगी देख मकान मालिक व पड़ोसियों में मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को दी । सूचना पाकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पीजीआई फायर स्टेशन के दमकल प्रभारी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कमरे में रखा घरेलू कीमती सामान समेत बेड आदि जलकर राख हो चुका था । एफएसओ पीजीआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत होता है । घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं । आग बुझाने के बाद एफएसओ पीजीआई ने स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर बिजली वायरिंग को चेक करते रहने के साथ साथ आग से बचाव सहित धुएं में फंसे व्यक्ति व पहने हुए कपड़ों में आग लग जाने पर बचाव की जानकारी दी ।