बुधवार, 22 मई 2024

लखनऊ :तंबू -कनात लगा सपा कार्यकर्ताओ ने डाला डेरा दिन रात करेंगे ईवी मशीनों की रखवाली।||Lucknow: SP workers have set up tents and will guard the EV machines day and night.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तंबू -कनात लगा सपा कार्यकर्ताओ ने डाला डेरा दिन रात करेंगे ईवी मशीनों की रखवाली।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव - 2024 में समाजवादी पार्टी जिला संगठन ने जिले की चार विधानसभा सीटों पर बेहतर प्रदर्शन का दंभ भरने वाले सपा के पदाधिकारियों ने मतगणना के दिन यानी 4 जून तक किसी प्रकार की कोताही व ढिलाई न बरतने की बात कहते हुए बुधवार को इंडिया गठबंधन के मोहनलालगंज लोकसभा प्रत्यासी आरके चौधरी समेत समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जय सिंह "जयंत" व जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने आपसी विचार विमर्श कर यह तय किया कि मतगणना के दिन तक ईवीएम की रखवाली के लिए संगठन के लोगों को विधानसभावार दिन व रात की अलग अलग सिफ्टों में रमाबाई रैली स्थल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम मशीन की रखवाली करेंगे । इसी क्रम में बुधवार रमांबाई रैली स्थल के बाहर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्यासी आरके चौधरी समेत जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत रमाबाई रैली स्थल पहुंच कर रैली स्थल के बाहर टेंट और कनात लगा कर तख्त डाल दिया, जिसने सपा कार्यकर्ता डेरा जमाए रहे । जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जय सिंह जयंत में बताया की जिलाधिकारी से मिली अनुमति के बाद टेंट लगा कर सपा कार्यकर्ताओं को ईवीएम मशीनों की रखवाली के लिए सिफ्ट वाइज रोका जा रहा है । बीच बीच में संगठन के पदाधिकारी भी रैली स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते रहेंगे ।