सोमवार, 27 मई 2024

लखनऊ: मामूली बात पर निशाने बाज ने सरेराह तानी रिवाल्वर,चालक की पीटाई,पहुचा हवालात।||Lucknow: A target shooter aims revolver at driver in public over trivial matter, beats up driver and lands him in jail.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
मामूली बात पर निशाने बाज ने सरेराह तानी रिवाल्वर,चालक की पीटाई,पहुचा हवालात।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र अयोध्या रोड़ पर सोमवार को मामूली सी कार टच हो जाने पर आगबबूला होकर एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने अपना आपा खो दिया और उसने पिस्तौल निकालकर पीछे से आ रही कार ड्राइवर पर तानते हुए पिस्तौल की बट से कार चालक की पीटाई करने लगा । इस दौरान पूरी सड़क पर जाम लग गया और लोग वीडियो बनाने लगे।देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्काँर्पियो सवार नेशनल शूटर विनोद मिश्र  को हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।
 विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र अयोध्या रोड़ पर अचानक जाम लगने से पीछे से आ रही कार वैगनआर एसयूवी से टकरा गई। इस मामूली बात पर एसयवी सवार ने
 अपना आपा खो दिया वह अपनी एसयूवी से बाहर निकल कर सरेराह कार चालक पर पिस्टल तान दिया विरोध करने पर पिस्टल की बट से मारने लगा। इस दौरान पूरे सड़क जाम हो गई। और जुटी भीड़ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर छानबीन की जा रही है।
 सोशल मीडिया पर एक युवक को पिस्तौल की बट से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ जांच करने पर ज्ञात हुआ कि रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर जो ओला चलता है अपने ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 पी जे 1200 जिसको विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी 4 / 15 विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे जो नेशनल शूटर है
 सफारी गाड़ी से वैगनआर टच हो गई जिस कारण सफारी गाड़ी में बैठे निशाने बाज विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगन आर चालक  रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिए रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर विनोद मिश्रा उपरोक्त को हिरासत पुलिस में ले लिया गया लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।।